Motorola Edge 60 Fusion का इंतजार जल्द होगा खत्म?
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। मोटोरोला इंडिया ने फ्लिपकार्ट के जरिए एक नए स्मार्टफोन को टीज़र किया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने एक छोटा टीज़र क्लिप रिलीज़ किया है, जिसके जरिए फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां नहीं मिलती है, लेकिन कुछ हिंट्स को देखकर ऐसा लगता है कि यह Motorola Edge 60 Fusion का टीज़र हो सकता है.
मोटोरोला के नए अपकमिंग फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप के जरिए टीज़ हो चुका है. वीडियो क्लिप में #MotoEdgeLegacy लिखा हुआ है, जिससे पता चलता है कि मोटोरोला का अपकमिंग फोन एज लाइनअप का होगा. इस क्लिप में, जो अब अपडेट या बदल चुकी है, पहले एक टैगलाइन "Experience the Edge, Live the Fusion" थी, जो यह संकेत देती थी कि यह Motorola Edge 60 Fusion हो सकता है. लिस्टिंग में "Experience The Extraordinary" लिखा हुआ है. इसका मतलब है कि मोटोरोला अपने इस अपकमिंग फोन को गेम चेंजर बोलने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.
मोटोरोला का अपकमिंग फोन
मोटोरोला ने अपने अपकमिंग फोन के बारे में जो टीज़र जारी किया है, उससे फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में कंपनी और भी टीज़र जारी कर सकती है, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का पता चल सकता है.
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. पिछले कुछ सालों में भारतीय यूज़र्स के बीच में मोटोरोला फोन की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. इस कारण लोग मोटोरोला की एज फोन सीरीज यानी Motorola Edge 60 Fusion का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फोन के बारे में कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लीक नहीं हुई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Motorola Edge 60 Fusion में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Fusion में कंपनी ने दो वेरिएंट्स - 8GB + 128GB और 12GB + 256GB को लॉन्च किया था.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 Apr 2025 06:41:13
नई दिल्ली। गूगल और कांतार ने आज एक स्टडी रिपोर्ट जारी की जिसमें भारत में जनरेटिव एआई (Gen AI) को...
टिप्पणियां