बहराइच: यूपी से बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

बहराइच: यूपी से बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोटो सेशन में मौजूद जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी

IMG-20250421-WA0027


सिविल सर्विस डे पर जनपद बहराइच को अपने सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी

बहराइच। जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से असंतृप्त व्यक्तियों को संतृप्तिकरण, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समुदाय की सहभागिता के साथ अभिनव पहल के तौर पर जिले में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियानश् के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा आकांक्षी जनपद बहराइच के चर्तुमुखी विकास के लिए निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने के लिए कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार, भारत सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्ष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाता है। 
प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना वर्ष 2023 के अन्तर्गत जिले के समग्र विकास श्रेणी के अन्तर्गत जनपद बहराइच के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भारत सरकार की 12 महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, मुद्रा ऋण योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के सभी पहलुओं को समग्र रूप से शामिल करते हुए उनके संतृप्तीकरण के दृष्टिकोण से उत्पादन चरण, गुणवत्ता नियन्त्रण, शासन एवं परिणामों की मात्रात्मक तुलना, क्षमता एवं कौशल विकास, निर्माण तंत्र एवं पारदर्शिता बढाने की प्रणाली के साथ गुणवत्तापूर्वक नियन्त्रण तन्त्र, जनभागीदारी एवं योजना के माध्यम से जनमानस में लाये गये व्यवहार परिवर्तन एवं फीडबैक तन्त्र के आधार पर प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 की जिले की समग्र विकास श्रेणी में जिलाधिकारी मोनिका रानी को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार का चयन की बात की जाए तो यह 05 जटिल प्रक्रियाओं यथा प्रथम चरण में मंत्रालय / विभागों के पूर्व निर्धारित सकेंताकों के आधार पर आवेदन के पश्चात जनपदो द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा का मिलान सम्बन्धित विभागों के राष्ट्रीय पोर्टल पर उपलब्ध डाटा से किया जाता है, जिसके पश्चात अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की स्क्रीनिंग समिति द्वारा किये जाने के उपरान्त द्वितीय चरण में भारत सरकार द्वारा शार्टलिस्ट किये गये जनपदों में लाभार्थी / हितधारको से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त फीडबैंक के आधार पर पुनः शार्टलिस्ट करती है। तृतीय चरण में केन्द्र सरकार के अधिकारियों द्वारा स्थलीय भ्रमण कर किये गये नवाचारों का स्थलीय अध्ययन करती है। चौथे चरण में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में इम्पावर्ड समिति के सम्मुख सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा प्रस्तुततीकरण के उपरान्त कैबिनेट की अनुमति के पश्चात देश के मा. प्रधानमंत्री जी के अनुमोदनोपरान्त चयनित जिलों की सूची को अन्तिम रूप दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार और सर्वाेत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता देने तथा पुरस्कृत करने के लिए भारत सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की स्थापना की गई है। अवार्ड की विशेषता यह है कि देश के 750 से अधिक जनपदों में से ‘‘जिले के समग्र विकास’’ की श्रेणी के लिए 10 जनपद चयनित किये गये हैं। प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किये गये देश के 10 जनपदों में प्रदेश का अकेला जनपद बहराइच है जिसे वर्ष 2023 हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त होने पर जिले के जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रदान किये गये मार्गदर्शन, अधीनस्थ अधिकारियों के भागीरथ प्रयासों, जनपदवासियों के सहयोग तथा मीडिया प्रतिनिधियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023’ आकांक्षी जनपदवासियों को समर्पित किया है।
                               :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अलीगढ़  जाने से पहले अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग...
नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत  की रद्द
फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 
भारतीय सेना व पुलिस ने  चेनाब नदी के द्वीप से छह ग्रामीणों को बचाया गया