स्टेशन मास्टर, गेट मैन, लोको पायलट हुए पुरस्कृत
संरक्षा सेवाओं के तहत उरे लखनऊ मंडल ने किया सम्मानित
लखनऊ। मंडल में उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं के तहत सोमवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम में डीआरएम एसएम शर्मा ने18 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में संरक्षा के प्रति सजग रहने तथा दुर्घटना बचाने वाले कर्मचारियों क्रमश: आशीष कुमार सिंह/प्वाइंट्समैन/ रायबरेली राहुल यादव/ प्वाइंट्समैन/भरतकुंड, सुशील कुमार / गेट मैन/ जौनपुर जं प्रवेश कुमार सिंह / स्टेशन मास्टर/ मोढ़ जितेंद्र सिंह / स्टेशन मास्टर/ काशी कौलेश्वर नाथ / गेट मैन/ व्यासनगर , हरदेव मण्डल / गेट मैन/ जफराबाद संदीप कुमार / प्वाइंट्समैन/बक्सा मनोज कुमार / ट्रेनमैनेजर/सुल्तानपुर , शिव कुमार / प्वाइंट्समैन/ माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ श्यामू/ वरिष्ठ खंड अभियंता / रेलपथ / लंभुआ रमेश कुमार गुप्ता / लोको पायलट पैसेंजर / माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, लोको पायलट गुड्ज / लखनऊ राम रतन / सहायक लोको पायलट/ लखनऊ हरी गोपाल यादव / लोको पायलट मेल/ अयोध्या कैंट और राहुल तिवारी वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/ अयोध्या कैंट शामिल हैं।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, रजनीश श्रीवास्तव व संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां