बीकेटी संयुक्त चिकित्सालय को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र
लखनऊ। राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में दो दिवसीय नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन दो सदस्यीय एनक्यूएएस के राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता टीम द्वारा शुरू हुआ।
सोमवार को टीम में डॉ. सरोजबाला,पैथोलॉजिस्ट, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पंचकुला, हरियाणा, जो एनक्यूएएस, लक्ष्य की राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता है और हरियाणा में पीसीपीएनडीटी पर लंबे समय से काम किया है,डॉ. तरुण कुमार रवि, एचओडी, पीडियाट्रिक,लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, नई दिल्ली, जो एनक्यूएएस और मुस्कान के राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता, राष्ट्रीय प्रशिक्षक आईएमएनसीआई और एफबीएनसी है, शामिल है।
इस अवसर पर राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी के शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमित महराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू यस लाल, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ गिरीश पांडे, डॉ पूजा सिंह, डॉ यस के रावत, डॉ अशोक, डॉ अजीत और अन्य चिकित्सक , हॉस्पिटल मैनेजर डॉ अभिषेक सिंह और सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।
एनक्यूएएस प्रमाणीकरण होने पर चिकित्सालय को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के साथ-साथ चिकित्सालय के सेवाओं को तीन साल तक विशेष अनुदान भी मिलेगा।
टिप्पणियां