घर के आगे खड़ी कार में शार्ट सर्किट से लगी आग

घर के आगे खड़ी कार में शार्ट सर्किट से लगी आग

फरीदाबाद । एनआईटी क्षेत्र के तीन नंबर इलाके के ई ब्लॉक में सोमवार दोपहर बाद उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक घर के सामने खड़ी डस्टर डीजल कार में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से पहले एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।

जिसके बाद इंजन की ओर से धुआं निकलता देखा गया। देखते ही देखते धुआं गाढ़ा होता चला गया और कार ने आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि जब तक दमकल कर्मी पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।

आग की तेज लपटें कार अंदर से बाहर आ रही, कार भी लगभग 50 प्रतिशत जल चुकी थी। पुलिसकर्मी राजपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण कार की बैटरी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार मालिक उस समय मौके पर मौजूद नहीं था और उसने वाहन को किसी के घर के सामने गली में खड़ा करके कहीं चला गया था, खड़ी कार में शार्ट सर्किट हुआ है, जिससे कार में आग लगीं है।

फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से दुर्घटना होने से टल गई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अलीगढ़  जाने से पहले अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग...
नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत  की रद्द
फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 
भारतीय सेना व पुलिस ने  चेनाब नदी के द्वीप से छह ग्रामीणों को बचाया गया