चेंबूर में बिल्डर पर फायरिंग, बाइक सवार दोनों हमलावर फरार

चेंबूर में बिल्डर पर फायरिंग, बाइक सवार दोनों हमलावर फरार

मुंबई। चेंबूर के मैत्री पार्क इलाके में बीती रात दो बाइक सवार हमलावरों ने एक बिल्डर पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। घायल बिल्डर सदरुद्दीन खान को तत्काल जेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने बताया कि बुधवार की रात को सदरुद्दीन खान मुंबई से अपने बेलापुर की ओर सायन-पनवेल हाईवे से जा रहे थे। चेंबूर के मैत्री पार्क में स्थित डायमंड गार्डन सिग्नल पर दो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इस घटना में घायल खान को तत्काल जेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना की जांच सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है और बहुत जल्द हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News