#हरदोई-बिलग्राम में ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

#हरदोई-बिलग्राम में ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

IMG-20250419-WA0111बिलग्राम,हरदोई।ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बिलग्राम ब्लॉक में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और पंचायत सहायकों को स्वच्छ पेयजल मिशन के तहत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। एडीओ पंचायत गजेंद्र सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। मास्टर ट्रेनर इतिसा गुप्ता ने स्वच्छ पानी की गुणवत्ता, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम के बारे में बताया। वहीं, मास्टर ट्रेनर सौरभ कुमार गुप्ता ने पानी की टंकी के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रियाओं और सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में बीडीओ नीरज कुमार शर्मा, तौफीक आलम सहित कई ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल रहे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां