रक्षामंत्री के कार्यक्रम में मेयर का पैर फ्रैक्चर

रक्षामंत्री के कार्यक्रम में मेयर का पैर फ्रैक्चर

लखनऊ। शनिवार को रक्षा मंत्री के राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं समेत लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में मेयर का पैर फिसल गया, जिससे वह गिर पड़ीं। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। वह राजनाथ सिंह के साथ जब मंच की ओर जा रही थीं, उसी दौरान मैट से उनका पैर उलझ गया। इससे वह गिर गईं। पूरे कार्यक्रम के दौरान वह बैठी रहीं। 

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लंगड़ाते हुए बाहर आईं। टीम के साथ वह सीधे बलरामपुर हॉस्पिटल पहुंचीं। वहां डॉक्टरों ने उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की। उसके बाद प्लास्टर चढ़ाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। मेयर ने नगर निगम प्रशासन और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह जल्द ठीक होकर लौटेंगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां