अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर सुनवाई अब 31 मई को

अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर सुनवाई अब 31 मई को

अजमेर। अजमेर स्थित दरगाह के गर्भगृह में शिव मंदिर होने के दावे से जुड़ी याचिका पर शनिवार को सुनवाई टाल दी गई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 31 मई को होगी। पूर्व में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका के तहत सरकारी विभागों को दरगाह में चादर पेश करने से रोकने की मांग करते हुए स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था।

शनिवार को हुई सुनवाई में अल्पसंख्यक मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की ओर से जवाब दाखिल किया गया। एडवोकेट योगेंद्र ओझा ने जानकारी दी कि जिला न्यायालय की नई इमारत के उद्घाटन, सुप्रीम कोर्ट से अधिवक्ता के अनुपस्थित रहने और नए प्रार्थना पत्रों के कारण सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले भी 19 अप्रैल को सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन विजय नगर कांड के विरोध में जिला बार एसोसिएशन द्वारा अजमेर बंद का समर्थन करने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां