जन सेवा केन्द्र से ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती - थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्धारिका प्रसाद मय हमराह टीम, प्रभारी स्वाट उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह टीम तथा प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकान्त के संयुक्त प्रयास के द्वारा CSP(जन सेवा केन्द्र) से ताला तोड़ कर चोरी करने वाले प्रकाश में आये 3 अभियुक्तों अभिषेक यादव पुत्र राम संवारे यादव निवासी हरखौलिया उर्फ मटियरिया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र 24 वर्ष, अखिलेश यादव पुत्र गुरुशरण यादव निवासी हरखौलिया उर्फ मटियरिया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष,विपिन यादव पुत्र राजकेश यादव निवासी हरखौलिया उर्फ मटियरिया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र 21 वर्ष को 03 अदद लैपटाप व नगद 6000 रूपये के साथ मुखबिरी सूचना के आधार पर गोदमवा मोड़ बस्ती से आज बुधवार को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01/02.04.2025 की रात में ग्राम बरड़ाड बोदवल स्थित CSP(जन सेवा केन्द्र) से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ कर चोरी करने सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 68/2025 धारा 331(4), 305(a), 317(2) बीएनएस व धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया था, जिसमें उपरोक्त अभियुक्तगण का नाम प्रकाश में आया था।
About The Author

टिप्पणियां