हैदर कैनाल पर एसटीपी का डीएम ने किया निरीक्षण
लखनऊ। डालीबाग क्षेत्र में हैदर अली कैनाल पर निर्माणाधीन 120 एमएलडी क्षमता के जी एच कैनाल सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का डीएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे प्लांट परिसर का भ्रमण किया और सीवेज वाटर को ट्रीटमेंट करने की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश जल निगम नगर के अधिशासी अभियंता महेश कुमार गौतम ने डीएम को बताया कि यह एसटीपी हैदर अली कैनाल के 120 एमएलडी तक के सीवरयुक्त पानी का ट्रीटमेंट करने के लिए किया जा रहा है। यह कैनाल शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से शुरू होती है और शहर के कई क्षेत्रों से होकर गुजरती है।
यह परियोजना गोमती नदी को स्वच्छ रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसके पूर्ण होने के बाद 120 एमएलडी एसटीपी और उससे सटे हुए 100 एमएलडी एसपीएस के माध्यम से गोमती में हैदर अली कैनाल ड्रेन आउट होने पर रोक लगाया जा सकेगा। एसटीपी को दो चरणों में चालू किया गया है। पहले चरण में यह प्लांट 15 अगस्त 2024 से 80 एमएलडी की आंशिक क्षमता पर काम करेगा।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि आने वाले 15 दिनों में स्लूज़ गेट निर्माण का काम पूरा हो जाने परयह प्लांट अपनी पूर्ण क्षमता यानी 120 एमएलडी पर काम करने लगेगा। इस प्रक्रिया से ट्रीट किया गया जल गोमती नदी की डाउन स्ट्रीम में डाला जाएगा, जिससे जल प्रदूषण में कमी आएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कामों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता महेश गौतम ने बताया गया कि प्लांट में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है, जिनमें यूवी वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम भी सम्मिलित है, जो जल को हानिकारक इकोलाई के स्तर को कम करने में प्रभावी होगा।
टिप्पणियां