चोरी की घटना का सफल अनावरण 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
On
संत कबीर नगर ,दिनांक 30.12.2024 को वादी नरेश पाल पुत्र गरीब निवासी पिलाना भट्टा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि वादी गाजियाबाद से शराब पेटी लोड कर देवरिया जा रहे था डीसीएम गाड़ी मगहर टायर पंचर की दुकान के पास कुछ काम से खड़ी किये थे, गाड़ी के पीछे का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरो द्वारा गाड़ी से 03 पेटी शराब चोरी कर लिया गया था
दिनांक 03.01.2025 को वादी हरिगोविन्द पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय निवासी ग्राम पाराकैल थाना पूरा कलन्दर जनपद फैजाबाद (अयोध्या) द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि वादी गाजियाबाद से शराब पेटी लोड कर नेदुला चौराहा खलीलाबाद पहुंचाना था, गाड़ी हाइवे के बगल मे खड़ी कर दिया सुबह देखा तो मेरी गाड़ी का पीछे से त्रिपाल कटा था जिसमें से बियर की कुछ पेटी अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया था ।
दिनांक 16.03.2025 को वादी विजय राय पुत्र स्व0 रामललित राय निवासी निवासी उस्का कला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि वादी माही अल्ट्रासाउंड सेन्टर टीचर कालोनी मोती चौराहा खलीलाबाद पर काम करते है । जहां पर दिनांक 08.03.2025 को सुबह मोटर साइकिल से अपनी ड्यूटी पर आये थे और गाड़ी को सेन्टर के बगल मे खड़ी किये थे प्रार्थी जब वापस गाड़ी लेने को गये तो गाड़ी मौके से गायब थी ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण नाम पता 01. मो0 आसिफ पुत्र मोहम्मद याहिया निवासी मुखलिसपुर चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. विजेंद्र गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता ग्राम पुरानी तहसील खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी औद्यौगिक क्षेत्र थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के श्मशान घाट से 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद मोबाइल कीपैड व 4030 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.12.2024 को डीसीएम गाड़ी मगहर टायर पंचर की दुकान के पास से गाड़ी के पीछे का तिरपाल काटकर 03 पेटी शराब चोरी किया था, दिनांक 03.01.2025 को नेदुला चौराहा खलीलाबाद हाइवे के बगल मे खड़ी गाड़ी से पीछे का त्रिपाल काट बियर की पेटी चुराया था साथ ही दिनांक 08.03.2025 को माही अल्ट्रासाउंड सेन्टर टीचर कालोनी मोती चौराहा खलीलाबाद से सेन्टर के बगल मे खड़ी मोटर साइकिल को चुराया था तथा दिनांक 24.02.2025 को गोला बाजार ममता हस्पिटल के पास से 01 मोटर साइकिल को चुराया था जिसे नेपाल में ले जाकर बेच दिए थे तथा रुपए हम दोनों ने आधा-आधा बांट लिया । बरामद मोटर साइकिल के संबंध में पूछने पर बताया कि यह भी मोटर साइकिल हम दोनो ने मिलकर काफी दिन पहले गोरखपुर शहर से चोरी किया था ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 21:40:51
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ी खुलासा किया है। जिसके मुताबिक, मंगलवार को पहलगाम के...
टिप्पणियां