‘नाका का व्यापारी इस क्षति को नहीं भूला पायेगा’
सतपाल सिंह मीत के निधन पर लखनऊ व्यापार मंडल की श्रद्धांजलि
लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नाका व्यापार मण्डल के अध्यक्ष और लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत का गत मंगलवार आकस्मिक निधन हो गया, जिसके बाद बुधवार को लखनऊ व्यापार मण्डल परिवार द्वारा उनके निज निवास जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
संगठन अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र बोले कि व्यापारी समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है इस क्षति को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि नाका का व्यापारी कभी इस क्षति को भूला नहीं पायेगा। चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल व अनिल विरमानी ने कहा कि व्यापारी समाज ने एक अभिन्न सहयोग सदा के लिए खो दिया जिसकी पूर्ति सम्भव नहीं है।
इस दौरान कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, महामंत्री उमेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, सुहैल हैदर अल्वी, जितेन्द्र सिंह चौहान ने व्यापार मंडल का झण्डा चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
टिप्पणियां