एनसीआर ने चलाया संगम क्षेत्र में सफाई अभियान

एनसीआर ने चलाया संगम क्षेत्र में सफाई अभियान

प्रयागराज। विश्व जल दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के निर्देशन में रविवार को संगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि संगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के कारण घाट पर काफी कचरा एकत्रित हो गया था। इस कचरे की सफाई में योगदान देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन एवं पर्यावरण एवं गृह प्रबंधन अनुभाग ने सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी ने किया। इस अवसर पर शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक मुकेश कुलश्रेष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रतिभा कदम एवं स्काउट एवं गाइड टीम ने सराहनीय कार्य किया।
इस दौरान इकट्ठा कचरे को रिसाइकल बैग में एकत्रित किया गया। चेतना जोशी ने स्नानार्थियों से घाट को स्वच्छ रखने, पानी में फूल, कपड़ा इत्यादि न फेंकने की अपील भी की। पानी बचाओ गंगा बचाओ के नारे के साथ रैली का भी आयोजन किया गया। स्काउट एवं गाइड टीम को स्टील की थाली एवं कपड़े के थैले भी दिये गए। इसके बाद सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी एवं फल वितरित किए।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि लगभग तीन घंटे चले इस सफाई अभियान में कुल 3 टन कचरा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी तथा आने वाली गर्मियों में पौधों के संरक्षण के लिए “एक बोतल एक प्लांट” अभियान चलाने का अनुरोध भी किया। इस गतिविधि में शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक अखिलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ खंड इंजीनियर रवि कान्त पर्यवेक्षक स्काउट एवं गाइड सतपाल इत्यादि रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

'कल को आप महात्मा गांधी को अंग्रेजों का नौकर बता देंगे' 'कल को आप महात्मा गांधी को अंग्रेजों का नौकर बता देंगे'
नई दिल्लीः वीर सावरकर मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की। इस...
Google Gemini: 60% भारतीयों को नहीं है एआई की जानकारी
सड़क पर उतरे इंडिया गठबंधन के नेता, तेजस्वी यादव बोले- हमलोग सरकार के साथ
तिलक समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, पूर्व पार्षद प्रत्याशी को लगी गोली
यूपी समेत 19 राज्य भीषण लू, बिहार, पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी
 सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या भारतीय लोगों का खून बहेगा:बिलावल
 सिंधु नदी के पानी को कैसे डायवर्ट किया जाएगा?