संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव।

अमेठी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव में घर से थोड़ी ही दूर पर बाग में स्थित आम के पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतारकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। अमेठी कोतवाली के बेनीपुर गांव निवासी अमरपाल (35) पुत्र तेजई की लाश बाग में आम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। लोगों को यह तब ज्ञात हुआ जब ग्रामीण महुआ उठाने के लिए बाग में गए तो उन्होंने देखा कि कोई व्यक्ति फांसी के फंदे से लटक रहा है। डरे शहमें ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी। देखते ही देखते गांव के लोग एकत्रित हो गए और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। फिलहाल घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है लाश को पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही साथ घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अलीगढ़  जाने से पहले अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग...
नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत  की रद्द
फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 
भारतीय सेना व पुलिस ने  चेनाब नदी के द्वीप से छह ग्रामीणों को बचाया गया