पूर्व प्रधान पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला, पूर्व प्रधान से की अभद्रता
मलिहाबाद, लखनऊ। एक विशेष समुदाय के लोगों ने मां के साथ घर जा रहे दलित पर जानलेवा बर्फ काटने वाली सरिया से हमला कर घायल कर दिया। रहीमाबाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
ग्राम भतोईया निवासी पूर्व प्रधान मुन्नी देवी के पुत्र शुभम ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपनी ब्रेजा कार यूपी 32 पीडब्लू 3386 से अपनी मां मुन्नी देवी के साथ घर जा रहा था । भतोईया अंडरपास के पास रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनकौटी निवासी वकील, सकील, अकील, व अयान ने डाला यूपी 30 एटी 0462 से प्रधान पुत्र शुभम की ब्रेजा कार में टक्कर मार दी।
जिसका विरोध करने पर उक्त दबंगों ने शुभम को गाड़ी से खींचकर डंडों व सरिया से मारने पीटने के साथ जातिसूचक गालियां देने लगे।साथ ही पूर्व प्रधान मुन्नी देवी के साथ अभद्रता करने लगे। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनन्द द्विवेदी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।
टिप्पणियां