#हरदोइ बाबासाहब डा0 भीमराव अम्बेडकर 134वे जन्म दिवस पर विशाल शोभायात्रा का हुआ आयोजन

#हरदोइ बाबासाहब डा0 भीमराव अम्बेडकर 134वे जन्म दिवस पर विशाल शोभायात्रा का हुआ आयोजन

सर्वेश कुमार

पिहानी,हरदोई।भारतरत्न बाबासाहब डा0 भीमराव अम्बेडकर 134वे जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम बगौछा मे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ  दीन दयाल वर्मा अध्यक्ष बुद्ध अम्बेडकर स्मारक समिति पिहानी द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।शोभायात्रा ग्राम बगौछा से दूल्हापुर रमपुरा बुढ़ागांव खटेली तथा धोबिया,चिरहौला एवं अमरनगर अकोहरा से पुनः शोभायात्रा का ग्राम बगौछा मे समापन किया गया।
शोभायात्रा से पूर्व समिति के संस्थापक डालचंद गौतम द्वारा सभा का संचालन किया गया।मास्टर आलम प्रसाद,मास्टर ऋषी नाथ पिहानी,कृष्ण चंद्र राठौर जफरपुर,कमल किशोर कोहली,मुनेश्वर दयाल संतोष राठौर,मंजू वर्मा मंडल अध्यक्ष मानवाधिकार,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष करन पासी,अरविन्द पासी,ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आदि के द्वारा अपने अपने विचार रखे गये। प्रबंधक ऋषि प्रताप सिंह तथा सत्यपाल आदिम द्वारा शोभायात्रा को निर्देश देने के साथ यातायात नियमों पर विस्तार से चर्चा की।शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए प्रबंधक धोबिया रविन्द्र कुमार, अनिल रमपुरा,सत्यपाल खटेली,दिनेश अकोहरा, महेंद्र पाल मित्र अमरनगर लालाराम बुढ़ागांव, आकाश दुल्हापुर,राहुल राजन वर्मा, राजीव कुमार के साथ सम्पूर्ण शोभायात्रा मे क्षेत्र के लोगों द्वारा अपार सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।शोभायात्रा मे 500 महिलाये तथा 2500 लोग मौजूद रहे।जिसमे पिहानी पुलिस का अभूतपूर्व योगदान रहा।शोभयात्रा के दौरान देव बीज भंडार बगौछा के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गयी।वीरेंद्र कुमार,रामदास,रामनिवास,त्रियुगीनारायण, स्वर्णवीर, सुनील कुमार, गुरुबख्श,शिवसागर,राIMG-20250415-WA0000मसागर,नरेंद्र देव पुष्कर,उदयराज,अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां