तिलक समारोह में फायरिंग से युवक घायल
लखनऊ। बिजनौर इलाके में तिलक समारोह के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घटना शुक्रवार रात की है। बिजनौर के अनूप खेड़ा निवासी राजकुमार यादव के बेटे आकाश के तिलक समारोह में यह घटना हुई।
जानकरी के मुताबिक चुन्नू खेड़ा निवासी महेश यादव का बेटा अमित यादव (26) फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने घायल को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। अमित ने अपने ही गांव के शत्रुघ्न यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के अनुसार, जांच में पता चला कि शत्रुघ्न ने अवैध देसी तमंचे से फायरिंग की थी।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बिजनौर के अलीनगर खुर्द अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 32 बोर का देसी तमंचा, एक नाजायज कारतूस और खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
टिप्पणियां