रोडवेज बस से हो रहा था डीजल चोरी, कैसरबाग क्षेत्र से चालक सहित दो और पकड़े गये

रोडवेज बस से हो रहा था डीजल चोरी, कैसरबाग क्षेत्र से चालक सहित दो और पकड़े गये

  • सीएमओ ऑफिस के पास बहराइच डिपो की बस से हो रही थी चोरी

लखनऊ। यूपी रोडवेज बसों से डीजल चोरी करने वाले संविदा चालक के साथ दो ऐसे शातिरों को कैसरबाग क्षेत्र में पकड़ लिया गया। मौके पर संबंधित चालक व डीजल खरीदने वाला बस से डीजल निकालते हुए सरेआर धर लिया गया। स्थानीय रोडवेज अधिकारियों ने इसको लेकर वजीरगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबत कैसरबाग डिपो के एआरएम योगेंद्र सेठ ने जानकारी दी कि यह प्रकरण आज शनिवार सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच का है, इस दौरान बुकिंग क्लर्क आमिर जावेद ड्यूटी पर आ रहे थे। उन्होंने बहराइच डिपो की बस उलटी दिशा में खड़ी देखी तो कुछ शक हुआ, चेकिंग करने पर बस से डीजल चोरी करते हुए पकड़ा गया। 

बहराइच डिपो की बस संख्या यूपी 40 टी 5510 से डालीगंज निवासी परवेज आलम 50 लीटर की पिपिया में बस से डीजल निकाल रहा था। पास में ही संविदा चालक शरीफ अहमद खड़ा था। वजीरगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया, जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि बसों से डीजल चोरी कर अन्य जिलों में भी बेचा जा रहा था। कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने बताया कि हर महीने 750 लीटर चोरी किया जा रहा था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां