विनोद बने सहकारी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष व अच्छेलाल सदस्य
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष तथा अवकाश प्राप्त आईएएस अच्छेलाल सिंह यादव को सदस्य नियुक्त किया है, इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर दिये हैं।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि कुछ समय से अध्यक्ष व सदस्य के रिक्त चल रहे पदों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बहराइच के रहने वाले अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को न्यायाधिकरण के अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है, साथ ही मूलरूप से जनपद गाजीपुर के रहने वाले व सहकारिता विभाग के विशेष सचिव रहे अवकाश प्राप्त अच्छेलाल सिंह यादव को न्यायाधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण बेहतर ढंग से काम करते हुए मामलों का समय से निस्तारण कर लोगों को न्याय देने का काम करेगी। श्री राठौर ने बताया कि विनोद कुमार सिंह की न्यायिक विषयों पर अच्छी पकड़ है तथा सहकारिता विभाग में विशेष सचिव रहते हुए श्री यादव ने सहकारिता विभाग में कई सुधारात्मक कदम उठाये व सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।
टिप्पणियां