डीएम ने मेधावियों व टॉपरों को किया सम्मानित

यूपी बोर्ड के 10 मेधावी व यूपीएसएसी में चयनित 2 रैंक धारी रहे शामिल

डीएम ने मेधावियों व टॉपरों को किया सम्मानित

लखनऊ। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 मेधावी छात्रों को शनिवार को डीएम विशाख जी. ने शिविर कार्यालय में सम्मानित किया। इस दौरान सीडीओ अजय जैन ने उन सबका उत्साहवर्धन किया। 

डीएम ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों और उनके परिवारों के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे जिले/राज्य के लिए भी सम्मानजनक है। जिलाधिकारी ने मेधावियों का आह्वान किया कि वे आगे भी कड़ी मेहनत और नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। सभी टॉप 10 छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं एक प्रेणनादाई पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। 

ias26

इसी क्रम में डीएम ने संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित 2 कैंडिडेट को अपने शिविर कार्यालय में सम्मानित किया जिनमें रजत सिंह रैंक 132 और कौशिक मिश्रा रैंक 535 शामिल हैं। वार्ता के दौरान चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारियों, अनुभवों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। जिलाधिकारी ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ अपनी सेवाओं का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां