लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक तीन लोगों को लिया हिरासत

लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

  • विस्फोट का कारण तलाशने में जुटी पुलिस

देवबंद (सहारनपुर)।  उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के जड़ौदा जट्ट गांव में चल रही लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री में शनिवार सुबह विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। विस्फोट की आवाज से वहां जबरदस्त हड़कंप मच गया, इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में सहारनपुर के आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पत्रकारों को बताया कि फैक्ट्री के संचालक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। विस्फोट में करीब तीन लोगों की मौत हो गई हैं जबकि कुछ लोगों को हल्की चोट आई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि विस्फोट से लोगों के चीथडे उड गए। जिससे मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना से आक्रोशित आसपास के गांव के लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री ईगल फायर वर्क्स के नाम से संचालित थी, जिसे नफीस पुत्र महमूद कायस्थ बड़ा देवबंद समेत तीन लोग चला रहे थे। फैक्ट्री लालवाला गांव निवासी अंकित राणा पुत्र मामचंद की जमीन पर बनी है। जिलाधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री को पटाखों के लिए लाइसेंस मिला हुआ था। वास्तविकता में वहां किस प्रकार के पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। वह फोरेंसिक टीम और जांच के बाद पता चलेगा। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है, जिसकी जांच की जा रही है।  हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी शिनाख्त भी कर ली गई है।

डीएम मनीष बंसल ने के मुताबिक मृतकों की पहचान फतेहपुर में रहने वाले राहुल कुमार (25), गुनरसा निवासी विशाल (22) और जडौदा जट निवासी विकास (20)के रूप में हुई हैं। हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज आसपास के अस्पतालों में चल रहा है। जिस तहर का विस्फोट हुआ है, उससे यह आशंका है कि मृतकों की संख्या में बढ़ सकती है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां