आईसीआईसी बैंक ने जमा किये थे नकली नोट
बैंक ने मुकदमा दर्ज कराया
- बीते तीन अप्रैल को मामला आया था सामने
लखनऊ। आईसीआईसी बैंक में 3 अप्रैल को पांच सौ के 100 नकली नोट जमा हुए। बैंक कर्मचारियों ने नोट जमा होने के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी। जांच में सामने आया है कि यह पैसे रायल किंग लिकर खाते में जमा हुए थे। महानगर पुलिस ने आईसीएमसी हेड संदीप श्रीवास्तव ने इसकी एफआईआर दर्ज कराई है।
महानगर पुलिस के मुताबिक संदीप श्रीवास्तव की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा हंसराज टावर एनआर पार्क स्थित रायल किंग लिकर खाता धारक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। उनका आरोप है कि 3 अप्रैल को 1.76 करोड़ रुपए रायल किंग लिकर के खाते में कैश जमा हुए थे। जिसमें पांच सौ के 100 जाली नोट गिनती के दौरान पकड़े गए।
पुलिस के मुताबिक बैंक में जमा हुए नकली नोट की फारेंसिक जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही एक टीम नोट कंपनी के पास कैसे आए और कहां से आए उसकी जांच करेगी। दूसरी तरफ नकली नोट चलाने और उपलब्ध कराने वालों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले शहर के आउटर पर स्थित पेट्रोल पंप पर फटे और नकली नोट चलाने का ट्रेंड था। इधर शराब की दुकानों, बॉर और स्पा सेंटर में नकली नोट का चलन बढ़ा है। यहां पर पैसे के लेनदेन में ज्यादा जांच पड़ताल नहीं होती है। जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं। बैंक में जमा नकली नोट शराब की दुकान पर चलाए गए नोट हैं। जिन्हें कंपनी द्वारा एक साथ बैंक में जमा कराया गया। जिन्हें ठेके पर काम करने वाले पकड़ नहीं पाए और बैंक की जांच के दौरान पकड़ में आए।
टिप्पणियां