‘पाकिस्तान हर जांच को तैयार, हमें किया जा रहा बदनाम
पहलगाम पर पहली बार बोले PM शहबाज
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया है कि वे पहलगाम हमले के बाद हर जांच के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक तो पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने सेना को लेकर भी कहा है कि पाकिस्तान के फौजी अपने देश को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि शहबाज की तरफ से सीधे-सीधे हिंदुस्तान को चुनौती दी गई है।शहबाज शरीफ की भारत को चुनौतीएक जारी बयान में पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम शांति चाहते हैं, इसे कमजोरी ना समझा जाए।
भारत ने पानी रोकने का काम किया है, इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। सिंधु हमारी लाइफलाइन है, यहां कोई समझौता बर्दाश्त नहीं है। पाक पीएम ने आगे कहा कि भारत दुनिया को गुमराह कर रहा है, पाकिस्तान को बदनाम कर रहा है। हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।
बैकफुट पर पाकिस्तान
अब पाकिस्तान को सामने से आकर इतना सबकुछ इसलिए बोलना पड़ रहा है कि सारे सबूत उसके खिलाफ जा रहे हैं। ऐसी खबर है कि भारतीय इंटेलिजेंस को पाकिस्तान के खिलाफ कई सबूत मिले हैं, पहलगाम हमले में उनकी भूमिका को लेकर जानकारी मिली है। अब उसी जानकारी के आधार पर भारत आगे की कार्रवाई करने वाला है। पीएम मोदी की तरफ से भी आंतक के आकाओं को चेतावनी दे दी गई है। उन्होंने बिहार की धरती से आतंकियों को खुली चुनौती देने का काम किया है।
पीएम मोदी ने दी आतंकियों को चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी, हर आतंकी को खोजकर सजा दी जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने जोर देकर बोला कि यह हमला सिर्फ उन पर्यटकों पर नहीं था, भारत की आत्मा को चोट पहुंची है। हम आतंकी की बची हुई जमीन भी मिटा देंगे। आतंकियों को पहचानकर मारा जाएगा। बड़ी बात यह रही कि पीएम मोदी ने अंग्रेजी में भी अपनी बात रखी, उन्होंने इस तरह पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया- भारत झुकने नहीं वाला है, भारत आतंकवाद पर कड़ा रुख रखने वाला है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां