लखनऊ-कानपुर गंगा ब्रिज पर 29 से दौड़ेंगी ट्रेनें

उरे डीआरएम ने मंडल टीम के साथ किया जमीनी निरीक्षण

लखनऊ-कानपुर गंगा ब्रिज पर 29 से दौड़ेंगी ट्रेनें

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड पर स्थित गंगा पुल (ब्रिज संख्या 110) पर विगत 20 मार्च 2025 से चल रहे रखरखाव व  मरम्मत कार्य की निर्धारित अवधि 30 अप्रैल 2025 (कुल 42 दिन) थी। यह कार्य अपने निर्धारित समय से पहले ही संपन्न होने के अपने अंतिम चरण में है तथा इसे 28 अप्रैल 2015 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस कार्य के तहत 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1706 स्लीपर बदले गए हैं। इस कार्य के उपरांत इस ब्रिज पर गाड़ियों के संरक्षित और समयबद्ध परिचालन को एक नई दिशा मिलेगी।

आगे बताया  कि इस रेलपथ पर 29 अप्रैल 2025 से गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।  प्रारंभ में गाड़ियों को 15 किमी. प्रतिघंटा इसके बाद 30 किमी. प्रतिघंटा और उसके बाद 45 किमी. प्रति घंटा की निर्धारित गति से चलाया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ गंगापुल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने इसके रखरखाव एवं इसकी मरम्मत के कार्यों की कार्यप्रक्रिया एवं गुणवत्ता को बारीकी से परखा।

उन्होंने ब्रिज संख्या 77 के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ से गंगापुल की ओर आते समय विंडो ट्रेलिंग करते हुए लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेल खंड की विंडो ट्रेनिंग करते हुए रेल पथ की संरक्षा को परखा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए रेलपथ के उचित रखरखाव करने की बात कही।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां