डीसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही बना साइबर ठगी का शिकार
हेड कॉन्स्टेबल से 76 हजार की ठगी
लखनऊ। डीसीपी साउथ के कार्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल को साइबर ठगों ने ठग लिया है। ओटीपी मांगकर आरोपों ने उससे 76 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। ठग ने उन्हें फोन कर क्रेडिट कार्ड में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा था। इसी से वह झांसे में आ गया। उसे लगा कि क्रेडिट कार्ड की समस्याओं के लिए बैंक वालों ने ही फोन किया। हेड कॉन्स्टेबल ने तुरंत बताया कि स्टेटमेंट जेनरेट होने में होती है। इस पर साइबर ठग ने उसे ओटीपी भेजकर एक्सिस बैंक के एप पर वेरिफाई करा लिया।
जानकरी के मुताबिक़ घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:45 बजे की है। डीसीपी कार्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अवनीश को एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बताया। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछताछ की।
अवनीश ने बताया कि सिर्फ स्टेटमेंट आने में देरी होती है। इसके बाद कॉलर ने उन्हें बातों में उलझाया और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऐप में ओटीपी डालने को कहा। ओटीपी डालते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 76,836 रुपए कट गए। मैसेज आने पर उन्हें साइबर फ्रॉड का पता चला। पीड़ित ने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराया। पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई और पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी।
टिप्पणियां