पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

शव उठाने को लेकर भड़के ग्रामीण व परिजन, पुलिस से धक्का मुक्की

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर पुरानी रंजिश निकलकर सामने आ रही है। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद गांव निवासी पप्पू कुशवाहा (55) पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे। वह शनिवार को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले। तभी आरोपितों ने उन्हें घर से दौ सौ मीटर दूरी पर घेरकर गोली मार दी। उनके गले में चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गए।

सूचना पर थाना टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। आरोप है कि पुलिस से धक्कामुक्की और गाड़ी पर डंडे बरसाकर शव को जिप्सी से जबरन उतार लिया। सूचना पर कई थानों की फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने किसी तरह घरवालों को समझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि इनके घर के सामने वाले ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। मौके से फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए हैं। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां