चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ फिर विवाद

महिला के ऊपर गिराया बैरियर,  कार रोकी

चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ फिर विवाद

लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ फिर से विवाद हो गया है। अचानक बैरियर गिराने से महिला श्रद्धालु घायल हो गई। उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। मामले की स्थानीय पुलिस से शिकायत हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद विसर्जन के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को बैरियर पर रोक दिया गया।

बाराबंकी के वीरमपुर निवासी अंकुर तिवारी अपने परिवार के साथ कार से मंदिर पहुंचे थे। बैरियर पर तैनात रतन नाम के व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। श्रद्धालुओं ने जब पूछा कि अन्य वाहनों को जाने दिया जा रहा है, तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है। इस पर विवाद बढ़ गया। कथा व्यास आचार्य प्रद्युम्न के समझाने पर भी रतन ने अभद्र व्यवहार किया। 

इस दौरान सभी श्रद्धालु कार से उतर गए। रतन ने अचानक बैरियर गिरा दिया, जिससे सीमा तिवारी नाम की महिला श्रद्धालु घायल हो गई।  घायल महिला का प्राथमिक उपचार कराया गया। श्रद्धालुओं ने बीकेटी थाने में शिकायत की। थाने के इंस्पेक्टर क्राइम कैलाश चंद्र दुबे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिछले महीने भी इसी मंदिर में प्रसाद खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। तब दुकानदारों ने ऐसी घटनाएं न होने का आश्वासन दिया था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां