आप कार्यकर्ताओं से संजय सिंह ने किया सीधा संवाद
13 सूत्रीय कार्यक्रम के जरिये प्रदेश में करेगी संगठन मजबूत
लखनऊ। यूपी की बात, कार्यकर्ताओं के साथ" सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने पहुंचे प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। संजय सिंह और अन्य नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर "यूपी की बात कार्यकर्ताओं के साथ" सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा क़ि आने वाले एक माह के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी सभी विधानसभाओं में अपना मजबूत संगठन खड़ा करेगी उसके बाद दो माह के अंदर प्रदेश के सभी ब्लाक और गांव स्तर पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एक मजबूत संगठन खड़ा करेगी।
उन्होंने आगे कहा क़ि आगमी 3 और 4 मई को प्रयागराज में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है जिसमें सभी आठ प्रान्त के अध्यक्ष उनके महासचिव, सभी जिलों के जिला प्रभारी जिलाध्यक्ष जिला महासचिव और प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ महासचिव इस दो दिवसीय शिविर का हिस्सा होंगे जहां पर सभी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दिया जायेगा।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अलग अलग समस्याओं से जूझ रहा है बिजली कि समस्या,पानी कि समस्या,बेरोजगारी की समस्या खेती किसानी की समस्या और स्वास्थ सेवाओं में बदहाली की समस्या इन सभी मुद्दों पर पार्टी निरंतर सड़को पर संघर्ष करेगी।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि विपक्ष को उम्मीद थी कि देश की सुरक्षा से संबंधित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री जरूर मौजूद रहेंगे, लेकिन उनको बिहार जाना ज्यादा महत्वपूर्ण लगा. इस आतंकवादी हमले में सुरक्षा की बड़ी खामी सामने आई है. इसलिए विपक्ष ने इसके लिए केंद्र से जवाबदेही तय करने और सोशल मीडिया के जरिए देश भर में फैलाई जा रही नफरत पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
टिप्पणियां