डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0, कर-करेत्तर के प्रगति की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
संत कबीर नगर,26अप्रैल 2025 (सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लम्बित शिकायतों/प्रकरणों एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के निस्तारण में आवेदक/शिकायतकर्ता की संतुष्टि/फीडबैक महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्टि के फीडबैक से सम्बंधित प्रकरणों से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि आगामी 15 दिनों में प्रकरण का गुणवत्तापरक निस्तारण/पुर्नपरीक्षण कर प्रत्येक दशा में शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक बढ़ाया जाए अन्यथा की दशा में सम्बंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, विद्युत देय, खाद्य एवं सुरक्षा, लोक निर्माण, सरयू नहर खण्ड सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को अवैध खनन के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने एवं आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बाट माप अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर कमेटी गठित करवा कर जनपद के सभी पेट्रोल पम्पों पर मानके अनुसार माप की जांच की जाए। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढाने हेतु सभी उप जिलाधिकारी एवं उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि वर्तमान में जिन किसानों के कागजात में डाटा सही है उनका शत-प्रतिशत रजिस्ट्री सुनिश्चित की जाए तथा प्रक्रियागत कमियों का भी उल्लेख किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, एस0ओ0सी0 अजय दिक्षित, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण वर्मा, उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार सहित, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां