पहलगाम हमले को लेकर पाक पीएम की गीदड़ भभकी
हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव
इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बयान दिया है कि वे पहलगाम हमले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार हैं। हालांकि खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करते हुए शरीफ ने कहा कि हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के कई नेता भड़काऊ बयानबाजी कर चुके हैं, लेकिन पीएम के बयान से साफ है कि पाकिस्तान गीदड़भभकी भले ही दिखा रहा है, लेकिन भीतर से उसे भी भारत के हमले का डर है।
बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ का हाथ बताया जा रहा है। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पाकिस्तान ने कहा है कि पानी रोकने का मतलब युद्ध होगा।
साथ ही पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है और शिमला समझौते से पीछे हटने का एलान कर दिया है। अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'किसी को भी भुलावे में नहीं रहना चाहिए...हमारे सशस्त्र बलो पूरी तरह से देश की सुरक्षा करने और किसी भी परिस्थिति का जवाब देने में सक्षम हैं, जैसा कि हम फरवरी 2019 में दिखा भी चुके हैं।' शरीफ ने कहा कि 'पहलगाम में हाल ही में हुई त्रासदी इस दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए। एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है।
टिप्पणियां