ट्रक-मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की माैत
जगदलपुर। श्रीरामनवमी की रैली में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे एक युवक की बीती रात दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के उपरांत आज सोमवार को परिजनों को सौप दिया है। पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर थाना क्षेत्र के भाटिपारा निवासी पीयूष साव बीते कल रविवार को शहर में आयोजित श्रीरामनवमी की रैली में शामिल होने के बाद देर रात अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 17 केजेड 2521 में सवार होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान देर रात लगभग 1:50 बजे आसना जंगल के पास एनएच 30 में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक एपी 39 यू 1333 और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पीयूष के सिर और शरीर में गम्भीर चोट लगी, जिसकी वजह से वह गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। घटना के बाद किसी ने इसकी जानकारी घायल पीयूष के बड़े भाई को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर घायल को एम्बुलेंस 108 की मदद से तत्काल ही मेकॉज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक पीयूष के शव का आज साेमवार काे पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां