मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर राख, छह गैस के सिलेंडर फटे
एलपीजी सिलेंडर फटने से लोगों में दहशत
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
गुरुग्राम। बुधवार को मानेसर में बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आग में 70 झुग्गियां जलकर राख हो गई और एलपीजी के छह सिलेंडर फटने से लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बुधावार दोपहर बाद लगभग तीन बजे अचानक झुग्गियों में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना मानेसर के एक घनी आबादी वाले झुग्गी क्षेत्र की है। आग इतनी भयंकर थी कि लोगों को अपने सामान को निकालने का भी मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे आराम कर रहे थे कि तभी लोगों की चीख पुकान मच गई और गैस के सिलेंडर फटने लगे जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग की सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन ने तुरंत चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद मारुति कंपनी की एक दमकल गाड़ी भी सहायता के लिए आई और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, जबकि इस आगजनी में दो कुत्तों की जली हुई बॉडी मिली है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें जांच कर रही है ताकि आग लगने के कारणों का खुलासा हो सके।
टिप्पणियां