तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, वृद्धा की मौत व आठ घायल
कानपुर। ककवन थाना अंतर्गत सकरवां सखरेज चौराहे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में कार सवार 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी। जबकि कार सवार छह अन्य लोग और बाइक सवार तीन लोग घायल हो गएं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अरौल थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव में रहने वाले अंकित कटियार अपने ससुरालियों के साथ शिवराजपुर स्थित असनीपुरवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनकी कार में सास विशुना, साली सुषमा, रेशु और उनके बच्चे शोभित व प्राची सवार थे। तभी कार के आगे कववन थाना क्षेत्र के गुलहरा गांव निवासी अभिषेक, अंकुश और अमन तीनों एक ही बाइक पर जा रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर बाइक से टकराते हुए खेत में जा पलटी घटना में कार सवार 65 वर्षीय वृद्धा विशुना की मौके पर ही मौत हो गयी। कार सवार अन्य छह और बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए।ककवन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार और बाइक दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
टिप्पणियां