दुष्कर्म करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

दुष्कर्म करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती - थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 70/25 धारा 137(2), 352, 351(3),64(2)M, 65(1), 74,  बीएनएस तथा 5L/6 व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5A,3(2)5 SC/ST ACT से करने वाले अभियुक्तों (विपिन विश्वकर्मा पुत्र ध्रुपचंद निवासी सोनौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष,विक्की विश्वकर्मा पुत्र ध्रुपचंद निवासी सोनौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष,रूपक पुत्र फूलचंद विश्वकर्मा निवासी सोनौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र 23 वर्ष,रिषभ यादव पुत्र मुन्नीलाल निवासी भंगूरा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर उम्र 20 वर्ष) को लखनौरा चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां