खेतों में युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, गेहूं कटाई के लिए निकला था घर से
हमीरपुर। शनिवार को मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी और लेवा गांव के बीच खेतों में शनिवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने गांव की एक महिला पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पढ़ोरी से लेवा जाने वाले मार्ग में पढ़ोरी गांव से लगभग एक किमी आगे गेंहू के खेतों में शनिवार को हार्वेस्टर मशीन चल रही थी। हार्वेस्टर चालक ने बगल के खेत में एक युवक का शव पड़ा देख इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस शव की शिनाख्त पढ़ोरी निवासी बाबू निषाद (45) पुत्र जगदेव के रूप में की है। जिस खेत में शव मिला है वह पढ़ोरी गांव निवासी गिरजा शंकर गुप्ता का है, जो बांदा शहर में रहता है। गिरजा शंकर गुप्ता के इस खेत को बाबू निषाद कई वर्षों से बटाई में लेता था। मृतक बाबू निषाद के परिजनों ने बताया कि इसी खेत का गेहूं कटाने के लिए वह कई दिनों से हार्वेस्टर मशीन तलाश रहा था। बाबू निषाद हार्वेस्टर मशीन की तलाश में घर से निकला। लेकिन जब पूरी रात घर नहीं आया तो सुबह उसके परिजन इधर-उधर खोजने लगे।
शनिवार को हार्वेस्टर चालक ने खेतों में कोई शव पड़ा देख गांव के लोगों को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंचे घर वालों सहित ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त बाबू निषाद के रूप में की। बाबू निषाद के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है। उन्होंने इस खेत को लेकर बाबू से रंजिश मानने वाली पढ़ोरी गांव की एक महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि इस सम्बंध में परिजनों ने अभी तक पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक की एक पुत्री है जिसका विवाह हो चुका है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
टिप्पणियां