खिलाड़ी निकोलस पूरन की शॉट से ​दर्शक के सिर पर लगी गेंद

खिलाड़ी निकोलस पूरन की शॉट से ​दर्शक के सिर पर लगी गेंद

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच खेला गया था। इस दौरान खिलाड़ी निकोलस पूरन के शॉट से गेंद एक दर्शक के सिर में जा लगी और घायल हो गया। राजाजीपुरम में रहने वाले मोहम्मद नबील लखनऊ सुपरजाइंट्स का मैच में समर्थन करने गए थे। इस दौरान निकोलस पूरन के शॉट से वह घायल हो गए। दर्शक का कहना है कि घायल होने पर उन्हें स्टेडियम प्रशासन और खिलाड़ी की ओर से कोई मदद नहीं मिली। वह खुद ही अपने दोस्तों के साथ एंबुलेंस बुलाकर कैम्पबेल रोड स्थित रौनक अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टरों ने उनके सिर पर आठ टांके लगाए हैं। घायल दर्शक का कहना है कि जिस खिलाड़ी का वह समर्थन करने गया था, अगर उसके शॉट से वह घायल हुआ तो कम से कम उस खिलाड़ी को संवेदना तो व्यक्त करनी चाहिए थी। वह इस घटना से बेहद आहत है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां