तालाब में डूबने से दो सगे भाई व बहन की मौत

तालाब में डूबने से दो सगे भाई व बहन की मौत

प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के परसूपुर गांव में स्नान करने गए तीन सगे भाई बहनों की डुबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद तीनो बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली मधुपुर वार्ड के रहने वाले तीन बच्चे केसरी (7), कुकी, कुकी (6) और खुशी (10) तीनों सगे भाई बहन हैं। तीनों रविवार को तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डुब गए। साथ में नहा रहे अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां