अधिशासी अभियंता के लॉकर से कीमती जेवर व घड़ियां गायब!
घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक
- सरोजनीनगर इलाके का मामला
लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित विद्युत प्रशिक्षण संस्थान के अधिशासी अभियंता मयंक मौर्य के आवास से सोने-चांदी के जेवर और कीमती घड़ियां चोरी हो गई हैं। उन्होंने इसकी पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस को की गई शिकायत में मयंक मौर्य ने बताया कि 5 अप्रैल को जब उन्होंने अपनी आलमारी का लॉकर खोला, तो उसमें रखे सभी जेवर और घड़ियां गायब थीं। उन्होंने आखिरी बार 7 मार्च को लॉकर की जांच की थी, तब सारा सामान मौजूद था। चोरी हुए सामान में चार सोने की चेन, रोज गोल्ड चेन-लॉकेट, कान के टप्स्, सोने का झुमका, नथिया, मांग टीका शामिल हैं। इसके अलावा सात सोने की अंगूठियां, दो कंगन, दो ब्रेसलेट और एक कान का बूंदा भी गायब है।
चांदी के गहनों में सात जोड़ी पायल और सात जोड़ी बिछिया भी चोरी हुई है। चार कलाई घड़ियां भी गायब हैं। मयंक ने अपनी घरेलू सहायिका कुसुम पर चोरी का संदेह जताया है। कुसुम ने 21 मार्च को बिना किसी सूचना के नौकरी छोड़ दी थी। इस दौरान घर में सिर्फ खाना बनाने वाली और विभागीय गाड़ी का ड्राइवर ही आए-गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां