वाद विवाद व क्विज प्रतियोगिता में दुधारा विद्यालय के छात्रों का दबदबा
संत कबीर नगर , जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर नेशनल इंटर कॉलेज मुड़ाडीहा बेग में "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" शीर्षक पर विकास खंड स्तर पर माध्यमिक विद्यालयों की क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। वाद विवाद प्रतियोगिता में दुधारा की सुंदरी प्रथम, मुड़ाडीहा बेग की हेना फातिमा द्वितीय व सालेपुर के जैद अहमद तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में मुड़ाडीहा बेग की शशि प्रथम, दुधारा की मधु चौधरी द्वितीय व दुधारा की आंचल चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। दोनों प्रतियोगिता से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता जीजीआईसी खलीलाबाद में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। सफल छात्र छात्राओं को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खान, प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, कमरे आलम सिद्दीकी, जुबेर अहमद सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
टिप्पणियां