मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित,
संत कबीर नगर, 23 अप्रैल, 2025 (सूचना विभाग)।* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2025-26 हेतु जनपद-सन्त कबीर नगर के शहरी/नगरीय क्षेत्र के नवयुवक/नवयुवतियों को माटीकला (कुम्हारी) से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियों जैसे-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद (प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप प्लेट आदि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाईल्स, रूफ, टाईल्स, लैटिंग पैन पाइप, वास बेसिन) एवं सजावटी समान (गुलदस्ता, गमला लैम्प आदि) के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऋण आवेदन पत्रों की मांग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए। इस योजना में आवेदक को रूपए 10.00 लाख तक ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से कराने की व्यवस्था है। परियोजना लागत में कार्यशील पूंजी को छोड़कर पूंजीगत ऋण पर स्वंय का अंशदान घटाने के उपरान्त 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान (सब्सिडी) राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य है। स्वरोजगार हेतु इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत आनलाईन upmatikalaboard.in वेवसाईट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पुरानी तहसील, बैंक चौराहा, खलीलाबाद, सन्त कबीर नगर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 06.05.2025 है।
योजना/आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु मो0नं0-7084501040, 9580503132, 7239005969 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियां