ट्रकों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपित गिरफ्तार
रायपुर। अन्य राज्यों से चोरी गये ट्रको का छत्तीसगढ़ राज्य का फर्जी दस्तोवज तैयार कर विक्रय करने वाले एक आरोपित को आज पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित द्वारा विभिन्न राज्यों के 12 ट्रकों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से दो करोड़ 8 लाख रुपये ठगे थे। खमतराई थाना पुलिस आरोपित को लगातार दो वर्षों से तलाश कर रही थी। आरोपित के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध दर्ज है। मुख्य आरोपित राजेश यदु निवासी आजाद मार्केट अंगूरी बार के पीछे रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.) है। पुलिस ने बताया कि, पीड़ित जगदीश प्रसाद सिंघानिया निवासी गांधी चौक तिल्दा नेवरा रायपुर ने थाना खमतराई रायपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि, वर्ष 2022 में आरोपित राजेश यदु जोकि ड्राईवरी काम करते हुए पुराने वाहनों की खरीद बिक्री काम करता था। राजेश यदु ने अपने अन्य साथी मीठू कुमार, धनेश्वर चौधरी, मृणाल सिंह व अन्य के साथ मिलकर पटना बिहार से पुराने ट्रक विक्रय करने संबंधी प्रार्थी से प्रति वाहन 17 लाख 50 हजार रुपये सौदा कर कुल राशि दो करोड़ आठ लाख रुपयों को आरोपितों के विभिन्न खातों में ट्रांजेक्शन किया गया था।
आरोपित राजेश यदु द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उपरोक्त 12 ट्रकों का एनओसी के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रांत का फर्जी दस्तावेज बनाकर पीड़ित के पास वाहन विक्रय इकरारानामा/बिक्रीनामा तैयार कर विक्रय किया गया था कि, पीड़ित द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर आरोपित राजेश यदु एवं अन्य के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पीड़ित के पेश करने पर वाहन बिक्री इकरारनामा जब्त किया। थाना खमतराई पुलिस द्वारा सात ट्रक एवं थाना मुजफ्फरपुर बिहार पुलिस द्वारा 5 ट्रक को जब्त किया गया, बाद उपरोक्त ट्रकों के संबंध में थाना मुजफ्फरपुर बिहार में पूर्व में चोरी की शिकायत पर से थाना मुजफ्फरपुर बिहार पुलिस द्वारा थाना खमतराई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ट्रक को जब्त कर मुजफ्फरपुर बिहार ले जाया गया है। प्रकरण में आरोपितों की लगातार पता तलाश की जा रही थीं। प्रकरण के आरोपित राजेश यदु का पता तलाश कर आरोपित से पूछताछ किया गया जोकि आरोपित द्वारा अपने अन्य साथियों से मिलकर अपराध घटित करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपित राजेश यदु को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपितों की पता तलाश की जा रही है।
टिप्पणियां