सूरजपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला तीन लाख का जुर्माना
बलरामपुर/सूरजपुर। सूरजपुर जिले में सड़क दुर्घटना के बढ़ते ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिले की पुलिस ने बुधवार काे सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 1569 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें 9 चालक शराब के नशे में पाए गए। उनकी गाड़ियां जब्त कर उन्हें शाम काे न्यायालय में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बिना हेलमेट के 10, बिना सीट बेल्ट के 51, तेज रफ्तार में वहां चलाने पर 11 चालकों पर जुर्माना लगाया गया। नियम तोड़ने पर 269, मालवाहक में यात्री बैठाने पर 11 एवं अन्य 1210 चालकों पर भी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 3 लाख 13 हजार 400 रूपये का समन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने लोगों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
टिप्पणियां