भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

जींद । उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के के मन की बात कार्यक्रम 121वें संस्करण को सुना। अत्री ने कहा कि यह केवल एक प्रसारण नही था यह एक आत्मिक संवाद था। जो हमें राष्ट्र सेवा, समाज उत्थान और जनकल्याण के प्रति नई ऊर्जा और नवीन संकल्प प्रदान करता है। संवाद की इस पुण्य परंपरा को आत्मसात करते हुए हम सभी ने निश्चय किया है कि प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए एकजुट होकर और भी अधिक समर्पण से कार्य करेंगे।

जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डा संजय जांगड़ा के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुना। चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा है कि सरकार आतंकवाद को लेकर सख्त है। जिन आतंकवादियों ने पहलगाम में कायराना हरकत करते हुए 26 लोगों को गोली मारी है। उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

देश ने विकसित देशों की तरह 104 सेलेलाइट लांच की दुनिया में अपना लोहा मनवाने का काम किया है। खेती में भी राजस्थान में लीची की खेती कर विकास की राह को दिखाया है। डा संजय जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम में मारे गए देशवासियों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है और सरकार भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त रूख अपनाए हुए है। इस मौके पर भाजपा नेता संग्राम सिंह राणा, रोहताश, विनोद, सतबीर, नीरज आदि मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां