कुख्यात अपराधी के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आपराधिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू के मीरां साहिब इलाके में एक कुख्यात अपराधी के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 5 गुज्जर बस्ती, डाक बंगला, मीरां साहिब के मोहम्मद कालू जिसका हिंसक अपराधों का इतिहास है और जिसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसे जिला जेल राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई गिरफ्तारियों के बावजूद कालू गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहा जिससे सार्वजनिक शांति को गंभीर खतरा पैदा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नियमित कानूनी उपायों के बावजूद उसे रोकने में सफलता नहीं मिली इसलिए अधिकारियों ने आगे कोई भी आपराधिक कृत्य को रोकने के लिए उसपर पीएसए लगाया। अधिकारी के अनुसार पीएसए वारंट जिला मजिस्ट्रेट जम्मू द्वारा जारी किया गया था।
टिप्पणियां