मप्र-राजस्थान की सीमा पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, उज्जैन के चार युवकों की मौत

मप्र-राजस्थान की सीमा पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, उज्जैन के चार युवकों की मौत

नीमच। मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नीमच-नसीराबाद राजमार्ग पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार (स्कॉर्पियो वाहन) अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग उज्जैन के रहने वाले हैं। ये लोग सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। नयागांव थाना पुलिस ने बताया कि हादसा मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर हुआ। उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव के रहने वाले सात लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर रविवार की रात राजस्थान में स्थित सांवरिया सेठ दर्शन के लिए निकले थे। रात करीब साढ़े 11 बजे वे नीमच जिले के नयागांव से कुछ दूर चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे। यहां बांगरेड़ मामादेव गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई। बाद में दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसका एक हिस्सा पूरी तरह पिचक गया पुलिस के अनुसार हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए। इनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है। घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ के एएसपी बद्रीलाल राव भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया नगर निगम ने अवैध होर्डिंगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त कर , सत्रह विज्ञापन कर्ताओ पर10-10 हजार का जुर्माना लगाया
फ़िरोज़ाबाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में  नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद के नेतृत्व में  नगर निगम क्षेत्र...
परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
आज पीएम इंटर्नशिप योजना की आखिरी तारीख
गौ तस्करी के आरोपी नाजिम खान की सुप्रीम कोर्ट ने जमानत  की रद्द
फारबिसगंज प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक 
भारतीय सेना व पुलिस ने  चेनाब नदी के द्वीप से छह ग्रामीणों को बचाया गया
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की