वसई-विरार में बिजली की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा समाधान : राजन नाईक

वसई-विरार में बिजली की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा समाधान : राजन नाईक

मुंबई। नालासोपारा के विधायक राजन नाईक ने कहा कि वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में बिजली परियोजनाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बीते महीने पत्र लिखकर वसई-विरार क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अवगत कराया था। इस पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मंगलवार को महापारेषण के अध्यक्ष और प्रबंध संचालक संजीव मुखर्जी से फोर्ट स्थित उनके कार्यालय में भेंट हुई। इस दौरान मुखर्जी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य वसई-विरार क्षेत्र की सभी बिजली परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना है। मुखर्जी ने जानकारी दी कि मौजे चिंकलडोंगरी (विरार) और मौजे कामण (वसई) में उपकेंद्र स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही मौजे कोपरी में भी उपकेंद्र का निर्माण शुरू किया गया है। विधायक नाईक ने बताया कि कवडास पंपिंग स्टेशन पर 132 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाने और स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़ी बिजली योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने की मांग पर मुखर्जी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चर्चा के दौरान भाजपा वसई-विरार शहर जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटील भी उपस्थित थे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां