सिर पर बंधा गमछा अचानक थ्रेशर पट्‌टे में फंसा, किसान की मौत

सिर पर बंधा गमछा अचानक थ्रेशर पट्‌टे में फंसा, किसान की मौत

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर इलाके के बाढ़ बरियारा गांव में थ्रेशर की चपेट में आकर किसान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके शरीर के टुकड़े मशीन में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। मशीन ऊपर से खोलकर एक-एक टुकड़े को इकट्‌ठा कर कट्‌टे में बांधा गया। यह सब देखकर मौके पर मौजूद लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। मलारना डूंगर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात हुआ। बाढ़ बरियारा गांव में भरतलाल के खेत पर थ्रेशर मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। गांव का ही किसान घनश्याम (45) भी गेहूं की कटाई करवाने के लिए आया हुआ था।

रात में थ्रेशर पर गेहूं की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनके सिर पर बंधा गमछा अचानक थ्रेसर मशीन के पट्‌टे में फंस गया। इसी पट्‌टे ने झटके से घनश्याम को खींच लिया और उनका शरीर मशीन में चला गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही घनश्याम के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गांव वालों ने मलारना डूंगर थाने को सूचना दी। प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मशीन के अंदर बॉडी के टुकड़े फंसे हुए थे। जिसने भी यह देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। मशीन से एक-एक टुकड़े को इकट्‌ठा किया गया और कट्‌टे में बांधकर मलारना चौड़ सीएचसी पहुंचाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव दामाद-बेटी को सौंप दिया गया है।



About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां