डीएम ने किया बदायूं कासगंज नेशनल हाईवे का निरीक्षण

डीएम ने किया बदायूं कासगंज नेशनल हाईवे का निरीक्षण

 

बदायूं। बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने प्रशासनिक व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन बदायूं-कासगंज नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल चौक व उझानी बाईपास में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उल्लेखनीय है कि बरेली से मथुरा तक का मार्ग अपग्रेड कर फोरलेन नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है। जिसमें जो कि चार पैकेज में बनाया जा रहा है जिसमें प्रथम पैकेज मथुरा से हाथरस, द्वितीय पैकेज हाथरस से कासगंज, तृतीय पैकेज कासगंज से बदायूं तथा चौथा पैकेज बदायूं से बरेली का है। प्रथम पैकेज का निर्माण पीएनसी इंफ्रा व अन्य द्वारा किया जा रहा है। द्वितीय व तृतीय पैकेज का निर्माण जीआर इन्फ्रा द्वारा किया जा रहा है तथा चतुर्थ पैकेज का निर्माण धारीवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। बदायूं से कासगंज मार्ग लगभग 56 किलोमीटर का है तथा बरेली से मथुरा मार्ग लगभग 200 किलोमीटर का है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाने से आमजन को सुविधा होगी और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने प्रशासनिक व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा, समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण रूप से नेशनल हाईवे का निर्माण पूर्ण कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व वैभव शर्मा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां