ब्लूमिंगडेल स्कूल में मनाया गया अर्थ डे
बदायूं। बुधवार को ब्लूमिंगडेल स्कूल में अर्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी जिसमें छात्र छात्राओं ने अर्थ डे से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तृतिकरण किया। बच्चों ने लघुनाटिका, काव्यपाठ के माध्यम से पृथ्वी व वातावरण की अनदेखी करने व प्रदूषित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के विनाशकारी परिणामों से अवगत कराया। भाषण एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ज्ञान व बौद्धिकता का प्रभावपूर्ण परिचय दिया।
स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अर्थ डे के विषय में बताते हुए पृथ्वी पर बढ़ते हुए प्रदूषण व इसकी हानियों पर परिचर्चा की एवं इसे कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है इस विषय में भी बताया। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को अर्थ डे विषय पर महत्वपूर्ण तथ्यों व दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए भविष्य में भयावह स्थिति के विषय में भी बताया। इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां